रांची (Ranchi): कारोबारी विष्णु अग्रवाल को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद विष्णु अग्रवाल को सोमवार को देर रात रात गिरफ्तार कर लिया था। आज विष्णु अग्रवाल की रिमांड पर सुनवाई हुई जिसमें ईडी को पांच दिनों की रिमांड मिली है।बुधवार को ईडी के वकील ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि विष्णु अग्रवाल को 7 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत दी जाये। ED द्वारा रिमांड मांगे जाने का विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने विरोध किया लेकिन ED की ओर से मौजूद विशेष लोक अभियोजक रमित सतेंद्र ने अदालत को बताया कि लैंड स्कैम से जिन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, उनमें विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं। ईडी के वकील ने बताया कि इनसे रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने विष्णु अग्रवाल को 5 दिनों के लिए ईडी रिमांड की मंजूरी दे दी।
चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने यह तीसरी गिरफ्तारी की है। ईडी ने रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन को भी गिरफ्तार किया है। सेना की कब्जे वाली जमीन सहित रांची की कुछ और जमीनों की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा किये जाने के मामले में जेल में बंद आरोपी अफसर अली की जमानत पर सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।
गौरतलब हो कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर खुलासा तब हुआ जब रांची के अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया। इससे पहले साल 2022 के चार नवंबर को जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। बाद में तीन बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा गया। जमीन के तमाम मामलों के साथ चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद में उनका नाम सामने आया था। जांच में ईडी ने पाया कि जमीन की इस डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका भी सामने आयी थी। वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खास महल जमीन की खरीद में भी फर्जीवाड़े की बात सामने आयी थी।