झारखंड : संगठित आपराधिक गिरोहों के फंडिंग आर्थिक स्रोतों अपराध से अर्जित किए हुए संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के संदर्भ में पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिए गए आदेशानुसार एटीएस एवं रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 46 वर्षीय नूरुद्दीन उर्फ नूरुद्दीन हसन उर्फ चरका को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल एक मैग्जीन साथ ही 5, 9mm जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा आरोपी भोला पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य था एवं कोयला कारोबारी अन्य व्यापारियों से जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग करता था।
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...