झारखंड: आतंकवाद निरोधी दस्ता के द्वारा रामगढ़ चतरा एवं लातेहार जिले के कोयला क्षेत्र में रंगदारी वसूली एवं व्यवसायियों को डराने के उद्देश्य से रुद्र महत्व के नाम पर बने एक नए गिरोह का खुलासा किया गया। संगठित आपराधिक गिरोह के फंडिंग आर्थिक स्रोतों अपराध से अर्जित किए हुए संपत्ति का पता लगाने तथा इन ग्रहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के संदर्भ में पुलिस महानिदेशक के द्वारा आदेश दिए गए। इन आपराधिक गिरोह के द्वारा कोयला व्यवसाई जनप्रतिनिधियों व्यवसाययों संवेदक को इत्यादि को जानलेवा हमला एवं जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूली की बात सामने आई थी। इनके वजह से एवं दहशत का माहौल तैयार हो चुका था यह गिरोह तेजी से अपना विस्तार कर रहे थे कई व्यवसायियों के हत्या करने की पूरी योजना बनाये हुए थे।
एटीएस द्वारा गिरोह का खुलासा करते हुए रामगढ़ एवं लातेहार पुलिस के सहयोग से गिरोह के अगवा:
रंजन कुमार सिंह उर्फ बारूद उर्फ रूद्र महतो उर्फ सत्य सिंह, रामचंद्र सिंह, शाहिद अन्य तीन सदस्यों राहुल कुमार भारती, शोभनाथ राम, दीपक कुमार महतो , विजय महतो,अभिमन्यु साहू तथा सुरेश साहू की गिरफ्तारी की गई।
गिरोह द्वारा बनाए गए कांड की योजनाएं:
1) बालूमाथ के रहने वाले कोयला व्यवसाई लाल रामदास को 10 लाख रंगदारी की मांग की गई थी तथा कोयला का काम छोड़ देने की चेतावनी दी गई थी, रंगदारी नहीं देने पर गिरोह के द्वारा हत्या की योजना थी।
2) पतरातू में टीवीएस शोरूम संचालक नीरज कुमार को गिरोह द्वारा 10 लख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी तथा रंगदारी नहीं देने पर हत्या की योजना थी।
3) रामगढ़ के उप मुखिया गंगाधर महतो से भी रंगदारी की मांग की गई थी रंगदारी के पैसे नहीं दिए जाने पर इनकी हत्या की जानी थी।
4) गोला के मसाला कारोबारी शैलेश महतो से 50 हजार रंगदारी की बात सामने आई।
गिरोह द्वारा संभावित हत्या, रंगदारी सहित कई घटनाओं के होने के पूर्व ही पुलिस की सक्रियता से इसे रोक लिया गया।