रांची (Ranchi): झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने धनबाद व पलामू पुलिस के सहयोग से गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के शूटर अफजल अंसारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। अफजल पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रहिया गांव का रहने वाला है।धनबाद सहित आसपास के इलाकों में प्रिंस खान के दबदबा को देखते हुए खुद सीएम हेमंत सोरेन ने कार्रवाई के लिए डीजीपी को कहा है।
प्रिंस खान गैंग का शूटर
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एटीएस राज्य में संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। ऐसे गिरोह के फंडिंग आर्थिक स्रोतों अपराध से अर्जित संपत्ति का एटीएस पता लगा रही है। इसी क्रम में छानबीन के दौरान अफजल पकड़ा गया है।बता दे की उस पर गोविंदपुर, बैंकमोड़ व तोपचांची थाने में कुल चार मामले दर्ज हैं। ये मामले जानलेवा हमला, फायरिंग, बमबारी आदि से संबंधित हैं। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, अफजल पर एक जून को धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित शान ए पंजाब होटल पर बमबारी व 10 जुलाई को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बिहारी लाल चौधरी के शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में गोलीबारी करने के आरोप है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।