25 वर्षीय भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हंगरी के बुडापेस्ट में हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में 88.17 मीटर के साथ गोल्ड हासिल कर लिया. भारतीयों के लिए यह प्राइड मोमेंट साबित हुई. पिछले वर्ष यूजीन में वर्ल्ड चैंपियन में उन्होंने भारत को सिल्वर दिलाया था, जिसे इस साल उन्होंने गोल्ड में बदल दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा के एतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा “प्रभावशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया तथा समर्पण, सटीकता और जूनून न सिर्फ उन्हें एथलेटिक्स चैंपियन बनाता है बल्कि पुरे खेल जगत में उत्कृष्ठता का प्रतिक बनाता है.”
कांटे की टक्कर : भारतीय प्रतिभागी नीरज चोपड़ा के समक्ष प्रतिद्वंदी के रूप में पाकिस्तानी प्रतियोगी अरशद नदीम ने कठिन चुनौती दी, दोनों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिली. भले ही हर बार नीरज, नदीम से आगे ही रहे.
छठावां अटैम्पट भारत को एक नया इतिहास रचने में कारगर साबित हुआ. भारत के डीपी मनु ने सबसे ज्यादा स्कोर 84.14 मीटर, अरशद नादिम ने 81.14 स्कोर किया, वादलेच और किशोर जेना का थ्रो फाउल रहा. नीरज के पहले अटेम्प्ट में 83.98 मीटर तथा दूसरी बारी में 88.17 मीटर से उन्होंने गोल्ड मेडल को अपने नाम दर्ज कर लिया तथा अरशद नादिम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.