रांची : पूर्व विधायक और खातियानी पार्टी के नेता अमित महतो जो रांची जेल में बंद बंद था, उसे रांची सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत में हुई दोनों पक्षों के दलीलों के बाद कोर्ट ने अपना फैसला अमित महतो के पक्ष में सुनाया तथा जमानत की अर्जी मंजूर कर दी। रांची सिविल कोर्ट के न्यायुक्त मो. शहजाद को अदालत मैं अमित महतो की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई अधिवक्ता सुनील महतो उनकी ओर से बहस की । अदालत ने उन्हें पर्सनल बॉन्ड के आधार पर जमानत दी है।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...