रांची: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहत मिली अगले आदेश तक राहुल की सजा पर कोर्ट ने रोक लगाई हैं.कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी सजा के रोक के बाद कहा कि देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी न्याय मिला.
जिस प्रकार राहुल गांधी को सजा दिया गया था.यह लग रहा था कि पक्षपातपूर्ण है.राहुल गांधी बेदाग हैं और गांधी परिवार से आते हैं राहुल गांधी देश के लिए त्याग किया.गांधी परिवार के साथ इतना बड़ा अन्याय भाजपा सरकार उनका घर खाली करा दिया.आप क्या समझते हैं हमें यकीन था कि सत्य की जीत होगी.और झारखंड में राहुल गांधी की सजा का रोक के बाद कांग्रेस परिवार होली दीपावली मनाएगी.यह संदेश देना चाहते हैं रावण की लंका में भी आग लगा था यह याद रखिएगा.राम जी आ गए हैं हम लोग के राहुल जी राम हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में इसका असर दिखेगा.भारत जोड़ो दिल जोड़ो देश जोड़ो मोहब्बत का पैगाम दिलाओ.