रांची : विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा के विधायक सदन की सीढ़ियों पर बैठ गए। वह सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लिए विरोध कर रहे हैं।
विधायक अनंत ओझा, बिरंची नारायण, मेनका सरदार आदि नियोजन नीति, किसानों की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।सदन की सीढ़ियों में बैठे विधायक बिरंची नारायण नियोजन नीति को स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं। अनंत ओझा राज्य में मौसम की स्थिति को देखते हुए झारखंड राज्य को सूखा घोषित करने की मांग कर रहे हैं।