रामगढ़ (रामगढ़) : झारखंड में मानव तस्करी रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद ह्यूमन ट्रैफिकिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन का है। जहां चोपन एक्सप्रेस ट्रेन से 3 नाबालिग लड़की, एक बालिग और एक 19 वर्षीय लड़के को आरपीएफ ने रेस्क्यू किया है। इसके साथ ही एक कथित मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद आरपीएफ ने सभी को जीआरपी को सौंप दिया है। बता दे की बरकाकाना रेलवे स्टेशन में चोपन एक्सप्रेस ट्रेन से मुरी से डालटेनगंज ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर ले जाया जा रहे तीन नाबालिग लड़की, एक बालिग और एक 19 वर्षीय लड़के को ट्रेन में आरपीएफ ने देखा। उन्हें कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ, जब उनसे पूछताछ की गई तो ये मानव तस्करी का मामला लगा। जिसके बाद उन पांचों को ले जा रहे शख्स के साथ बरकाकाना रेलवे स्टेशन में उतारा दिया। इसके बाद इनको आरपीएफ पोस्ट में ले जाया गया, पूछताछ के बाद जीआरपी बरकाकाना को सौंप दिया गया है।