रांची : झारखंड के झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम अनर्गल बातों के साथ सामने आए अपने राज्य की सरकारों की जो घोटाले गुजरात का हो उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश का तो व्यापम घोटाले कृतिमान स्थापित किया है उनको कितनी सुंदर तरह से प्रधानमंत्री जी कहते हैं 70 हजार करोड़ एनसीपी अजीत पवार का घोटाला हुआ 72 घंटे बीतने के बाद सीधे महाराष्ट्र का उप-मुख्यमंत्री बना दिया जाता है .
गौरतलब है कि दस्तावेज लेकर आई थी भारतीय जनता पार्टी असम में बोली थी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी हेमंत विश्वशर्मा उसको मुख्यमंत्री बना दिया जाता है बीजेपी का बौखलाहट हम लोग के सामने है सुप्रियो ने तंज करते हुए कहा गुजरात पावर कारपोरेशन का पैसा अडानी ने क्यों खाया गुजरात सरकार कहती है तो व हमसे सवाल पूछते हैं झारखंड बने 2002 से ही सोरेन परिवार जमीन से जोड़ने का फर्जीबडा चलाया जा रहा है .कल एक वीडियो क्लिप 2002 में सबसे पहले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के दुखा भगत जी थे उन्होंने सामने लाया था भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दस्तावेज का पुलिंदा अपने कार्यकाल में दिखा एसआईटी का गठन किया वही दस्तावेज का पुलिंदा हाईकोर्ट कोर्ट में भी गया था जिसमें हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए जो प्रार्थी थे उन पर जुर्माना किया एसआईटी कमीशन देवाशीष गुप्ता ने उन्होंने क्लीन चिट दी केवल क्लीन चिट नहीं दी उसे रिपोर्ट में भाजपा के कई नेताओं का नाम शामिल हो गया ये स्थिति है .आप हेमंत सोरेन से बौखला क्यों गए की आपको मालूम है क्योंकि 2024 में झारखंड में आपका क्या हर्ष होने जा रहा है .