रांची:झारखंड विधान सभा महागठबंधन के मंत्री हाफिजूल अंसारी दूसरे दिन भी विधानसभा अखाड़ा बनाने की बात की यह विधेयक काला कानून गुजरात में ही पास हुआ है उत्तराखंड में भी पास हुआ है विपक्ष के लोग नौटंकी बंद करें सरकार चल रही है बढ़िया से जो भी कदम सरकार उठा रही है जनहित को लेकर सरकार फैसला ले रही है,
झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना 1972 हुई है,बीजेपी वाले लोग किसी एक आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए सबसे पहले राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम मुस्लिम को मारे दलित राष्ट्रपति बनाएं रामनाथ गोविंद फिर राष्ट्रपति को आदिवासी को बनाएं आदिवासियों के साथ क्या व्यवहार हो रहा है.मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है और मणिपुर की घटना घटित हो रहा है.सदन के अंदर बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता जो घटना की है वह घटना गलत है,आप सदन के अंदर मुद्दा पर लड़यी हाथ पैर से लड़ेयीगा तो यूपीए में सबसे मोटा मोटा आदमी है ,मजाकिया अंदाज में मंत्री ने कहा कि यूपीए में बादल पत्रलेख,मिथिलेश ठाकुर ,सुखराम उरांव अगर विपक्षी कुश्ती करने के लिए तैयार है तो हम तैयार हैं.