मांडर : थाना क्षेत्र के मिशन-मांडर के बीच पिकअप वैन से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे की है। बताया जाता है कि लुंडरी निवासी सूरज उरांव और सन्नी उरांव अपनी केटीएम बाइक से बीजूपाड़ा से मुड़मा की ओर जा रहे थे रास्ते में अनियंत्रित होकर पिक अप से टकरा गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सूरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
वहीं सन्नी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।












