रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र में जाम की समस्या कम करने तथा लोगों के रोज़ की दिक्कत तथा परेशानियों को ख़त्म करने के लिए सबको देखते हुए प्रभारी ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी जीतवहान उरांव ,सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में लोअर बाजार थाना अंतर्गत सभी जगह पर जो दुकान के बाहर बर्तन,टायर, ठेला, खोमचा इत्यादि लगाकर ट्रैफिक को अव्यवस्थित करते हैं। उन लोगों को सक्त निर्देश दिया गया है कि दुकान के बाहर टायर, टेबल ,बेंच ,ठेला इत्यादि नहीं लगाएं, अन्यथा जुर्माना कटेगा। ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई जो ट्रैफिक को अव्यवस्थित करने की कोशिश कर सकते है साथ ही सभी लोगों से समर्थन के लिए अपील की गई।
कौन कौन मौजूद रहे :
मौके पर ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी जीतवहान उरांव तथा सिटी डीएसपी दीपक कुमार साथ ही थाना प्रभारी दयानंद भी शामिल रहे।