रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अवैध सपत्ति मामले में पाकुड़ प्रखंड की मुखिया मिसफिका हसन के विरुद्ध अवैध भूमि एवं सम्पति अर्जन मामले में पीई दर्ज कर जाँच की अनुमति दे दी गई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जमशेदपुर आई.आर. संख्या-28/18 के आरोपी मिसफिका हसन, मुखिया, ईलामी पंचायत, ग्राम- ईलामी, पंचायत ईलामी, प्रखण्ड-पाकुड़ की मुखिया मिसफिका हसन के विरुद्ध पीई दर्ज कर जांच की अनुमति भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति. शिकायत पत्र एसीबी को सौंपी है,आरोपी के नाम से 2016 से मई 2018 के बीच कुल 08 रजिस्टर्ड डीड तथा अन्य कई संपतियां है जिन्हें जांच से प्राप्त किया जा सकता है.
रांची में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट !
रांची : राजधानी रांची में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह फुल एक्शन मोड में...