राँची: झारखण्ड में आज से फिर तूफान और बारिश शुरू, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखण्ड के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में पलामू, चतरा, गढ़वा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के अलावा, राँची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, खूँटी और बोकारो समेत दक्षिणी क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में तूफान और बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।












