Ranchi: पलामू पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि हाल ही में रांची के कांके से गिरफ्तार रिक्की खान के निशानदेही पर अरुण सिन्हा को गिरफ्तार किया है. रिक्की खान की गिरफ्तारी के बाद अरुण सिन्हा का नाम पहली बार अपराध से जुड़ा था. पलामू जिले के रेड़मा निवासी सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी जेल में बंद है. पुलिस को पूछताछ में अरुण सिन्हा ने कई जानकारियां दी है. वहीं, सुजीत सिन्हा के पैसे निवेश की भी जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस आरोपी अरुण सिन्हा से पुछताछ कर रही है. गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगो के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. बता दें कि एनएच-98 के कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया पर गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने हमला किया था. इस हमले में बिहार के एक ठेकेदार शिवजी दास को गोली लगी थी. इस मामले में गिरोह के रिक्की खान को पलामू पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया था.
राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान स्थापना का शताब्दी समारोह 20 सितंबर आयोजित किया जाएगा !
रांची: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (ICAR-NISA), जिसे पहले भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय लाख अनुसंधान...