रांची( अंगड़ा): एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पंचपरगना के सूड़ी समाज द्वारा अपने अधिकारों की मांग को लेकर किया गया था। इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र साहू तथा संचालन राजेन साहू के द्वारा किया गया। राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने अपने बातों में सूड़ी समाज को समान अधिकार के अवसर व हक दिलवानी की बातें कहीं गई। साथ ही उन्होंने पहचान स्थापित करने की बात कहीं।
सूड़ी समाज की मांग:
पंचपरगणा के सूडी के लोगों को अन्य लोगों की भांति दर्जा तथा समान अवसर प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने अपनी बात राज्यसभा में आगामी सत्र में सुदी समाज को एससी सूची में शामिल करने के मुद्दे को रखने वाले है।
अन्य राज्यों में सूचीबद्ध किया जा चुका है :
बंगाल के साथ साथ अन्य राज्यों को भी एससी सूची में सम्मिलित कर लिया गया है, ठीक उसी प्रकार झारखण्ड के सूड़ी समाज को भी इस सूची में सम्मिलित किया जाना चाहिए।
विभिन्न चर्चाएं :
सांगठनिक मजबूती जिसमें महिलाओं को 100% भागीदारी जिसके साथ ही नारी उत्पीड़न और दहेज प्रथा समाप्त करने, जिन लड़कियों की आर्थिक स्थिति खराब है उनका विवाह करवाने की बात तथा 27% आरक्षण की मांग की चर्चा की गई।
सभा में कौन कौन उपस्थित रहे :
सूड़ी समाज के बैठक की अध्यक्षता विरेंद्र साहू, संचालन राजेन साहू ने की। सौंडिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, अजीत साहू, राधेश्याम साहू, सचिदानंद चौधरी, कृष्णा मुरारी साहू, उमेश साहू, उदय साहू, उपेन साहू सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर बलराम साहू, जितेंद्र साहू, संतोष साहू, रुपेश साहू, राधारमण साहू, शंभू साहू, बसंत साहू, प्रदीप साहू, निवारण साहू, दिलीप साहू, ओम साहू, धीरज साहू, सुजीत साहू, दीपक साहू सहित अन्य उपस्थित थे.