दुमका : दुमका थाना क्षेत्र के ढोड़ली पंचायत के बलमडीह गाँव के पास, ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जामा थाना के पुलिस ने उन सभी मृतकों के शवों को बहार निकला. उन लोगों की पहचान जामा थाना क्षेत्र के नयाडीह गाँव के विनोद बास्की, मैनेजर बास्की तथा मैनेजेर का साला संजय सोरेन के रूप में हुआ है.
हादसा होने का कारण :
हादसा बलमडीह गाँव के पास खाली ट्रैक्टर अचानक एक गड्ढे में फंस गई, जिस कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त तीनों मृतकों की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है. संजय सोरेन पलोजोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडी गाँव का निवासी है. वह अपने बहनोई मैनेजेर बास्की के नयाडीह गाँव में रह कर मजदूरी करता था. वह दुर्घटना में ग्रस्त ट्रैक्टर जरमुंडी थाना क्षेत्र के रायपार गाँव के निवासी यादव की थी.
क्रेन की मदद से निकला गया बहार :
हादसे के बाद क्षेत्र के थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर तीनों मजदूरों समेत ड्राईवर को गड्ढे से क्रेन की मदद से बाहर निकाला. ट्रैक्टर के गड्ढे में गिर जाने के कारण चारों व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे दब गए, हादसे के बाद मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटाया तथा चारों मृतकों को बहार निकाला. ट्रैक्टर जब्त कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.