झारखण्डी: धनबाद जिले के झरिया स्थित लोदना क्षेत्र के कुजामा अंतर्गत एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में ओबी डंपिंग करने के समय कम्पनी के कैंपर वहां चालक तथा लोदना श्रमिक कल्याण निवासी जया चौहान व राजा कुमार भूली निवासी इंचार्ज की डंपिंग के दौरान भारी वाहन हॉलपेक की चपेट में आकर उनकी मृत्यु हो गई | लोगों को घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित भीड़ ने तोड़ फोड़ कर पोकलेन में आग लगा दी | हालात काबू करने पहुंची कई थानों के पुलिस को भीड़ ने खदेड़ दिया | बताया जा रहा है राजा कुमार ओबी डंपिंग का निरीक्षण कर वापस आउटसोर्सिंग लौट रहा था तभी पांडेबेरा जोड़ियाँ के समीप हॉलपेक ने कैंपर में टक्कर मार दी | जिससे दोनों की धटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई | इससे लोगों में काफी आक्रोश था तथा लोदना पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोकझोक हो गई और भीड़ बेकाबू हो गई जिसपे काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी।
ग्रामीणों ने हाईवा को रोका !
लोहरदगा : ग्रामीणों ने हाईवा को रोका। चालक से हाइवा की चाबी छिन ली। उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी...