रांची : कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्त्साह का माहौल पूरे देश में देखने को मिल रही है. उसी प्रकार का उत्साह रांची वासियों में भी देखने को मिल रही है. रांची में जन्माष्टमी आयोजन समिति की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक पर दही हांड़ी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम समिति के सभी सदस्य सम्मिलित होंगे.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पहल लॉन्च किया गया “पलाश ब्रांड” !
रांची:- पूर्व में हाउसकीपिंग कर परिवार चलाने वाली रांची के सिल्ली निवासी शीला देवी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर...