रांची : कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्त्साह का माहौल पूरे देश में देखने को मिल रही है. उसी प्रकार का उत्साह रांची वासियों में भी देखने को मिल रही है. रांची में जन्माष्टमी आयोजन समिति की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक पर दही हांड़ी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम समिति के सभी सदस्य सम्मिलित होंगे.
पूरे झारखंड में फैला है डीएमएफटी फंड घोटाला….बाबूलाल मरांडी !
रांची :मरांडी ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था, डीएमएफटी घोटाले में बोकारो सिर्फ़ एक झांकी है, असल में...












