छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में साल 2019 में हुई मुठभेड़ से संबंधित मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि 2019 में छत्तीसगढ़ के तिरिया गांव के पास सुरक्षा बलों पर हुए हमले के संबंध में सीपीआई (माओवादी) की एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में छह नक्सली और एक नागरिक की मौत हो गई थी। वही केंद्रीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद कंडुला सिरिशा उर्फ ‘पद्मक्का’ और डुड्डू प्रभाकर उर्फ ‘अजय’ को पकड़ा गया है। फिलहाल मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।