बिहार के जमुई लोकसभा 2024 सीट हॉट सीट बना डीआईजी की पत्नी डॉ स्मृति लोजपा सांसद चिराग पासवान आमने-सामने चिराग पासवान के लिए डगर आसान नहीं!
गौरतलब है कि बेतिया डीआईजी चर्चित आईपीएस जयंकान्त की पत्नी डॉ स्मृति पासवान लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के उस जमुई सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं जहां से अभी चिराग पासवान सांसद है, और उन्होंने घोषणा कर रखी है कि अब जमुई की जगह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे यानी एनडीए की तरफ से मैदान बिल्कुल खुल्ला है. राजनीतिक पृष्ठभूमि से आनेवाली डॉ स्मृति पासवान पटना जिला परिषद अध्यक्ष और राजद की चर्चित नेत्री नूतन पासवान की लाडली बिटिया है नूतन पासवान मसौढ़ी से कई बार चुनाव लड़ चुकी है बदकिस्मती यह रही कि हर बार मामूली मतों से मात खा विधायक बनने से जरा सा चूकती रही डॉ स्मृति के पति जयंतकांत की जब जमुई में 2017 में पोस्टिंग हुई थी. तब सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थी, दिन दुखियों की सेवा से लेकर विभिन्न मुद्दों दहेज प्रथा मिटाने से लेकर अन्य प्रकार की कुरीतियों के विरुद्ध लगातार खूब संघर्ष की इस कारण जमुई के लोग उससे बहुत लगाव रखते है वो उस समय लोगों के लिये मसीहा की छवि वना रखी थी. पति जयंकान्त के ट्रांसफर हो जाने के बाद भी जमुई से लगातार संपर्क में रही और आमजन महिलाओं की हर समस्याओं के विरुध्द आवाज बुलंद करती रही अपने स्तर से भी जनता को न्याय दिलाती शायद वो तभी मन बना चुकी होंगी की. आगामी लोकसभा का चुनाव जमुई से लड़ेगी.
हालांकि डॉ स्मृति बताती है कि जमुई की जनता से इतना आत्मिक भावनात्मक लगाव हो गया कि सभी उन्हें जमुई की बिटिया कहने लगी उन्होंने बताया कि मेरे मन मे इच्छा तो थी कि मै चुनाव लड़ूंगी कहाँ से यह तय नही किया, पर जमुई की जनता के कॉल पर मैं वहां से चुनाव लड़ने का मन बनाई और इसके लिये लगातार क्षेत्र में कैम्प भी करती रहती हूं जनसमस्याओं से रूबरू हो रही हूं डॉ स्मृति का कहना है, कि राजनीति तो उसके रगो में है पति जयंकान्त का भी पूरा पूरा सहयोग मिलता है. किस दल से चुनाव लड़ेंगी किसी ने कोई ऑफर किया है स्मृति ने कहा यह तय नहीं है, पर दल बाले सम्पर्क नियमित कर रहे है इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होंगी इधर स्मृति की मां नूतन पासवान खुश हैं कि उनकी बिटिया जनता की सेवा के लिये राजनीति में आ रही और वो जमुई से चुनाव लड़ेगी?