औरंगाबाद :बिहार के 17 वर्षीय छात्र की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से किया ह*त्या बंद पड़े राइस मिल में मिला शव ! में 17 वर्षीय छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है।घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड समीप स्थित बंद पड़े राइस मिल परिसर की है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले में कर रही है जांच .
ग़ौरतलब है किअपराधियों ने बेरहमी से की थी ह*त्या 11 जगहों पर उसे चाकू मारा है।मृतक अर्चित नबीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी संतान सिंह का बेटा था जो कल यानी कि 18 अगस्त की सुबह ट्यूशन पढ़ने नबीनगर आया था मगर उसके बाद से लापता था।सूचना पाकर मौके पर नबीनगर थाने की पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।हालांकि,किशोर की हत्या किसने और क्यों की,इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।