रांची : झारखण्ड की राजधानी रांची में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन मानिक बोस एवं रवि प्रकाश के सहयोग से किया गया
जिसमें विभाग के सभी विद्यार्थियों ने काफी बढ़ – चढ़ कर भाग लिया . इसमें मोबाइल तथा कैमरा से लिए गए फोटोग्राफ्स के साथ साथ प्राकृतिक और आफ बीट फोटो भी सम्मलित थी। इसके साथ ही पोस्टर्स का भी बनाए गए थे। इस कार्यक्रम में विभाग के निर्देशक राजेश कुमार सिंह तथा कई सालों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में विख्यात वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मानिक बोस एवं रवि प्रकाश के साथ – साथ विभाग के शिक्षक दिवाकर सिंह, प्रणव प्रियदर्शी एवं नैनी मिश्रा मौजूद थे. विभाग के निर्देशक राजेश कुमार सिंह ने हर शनिवार एक कार्यक्रम करने का सुझाव दिया जिसमें पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्विज, भाषण तथा वाद – विवाद जैसे अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम शामिल होंगे . जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभाएँ देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने अपनी बातों में सबके पास फ़ोन होने के फायदे तथा इसके सही प्रयोग से काफी कुछ कर सकते है. इसी के सन्दर्भ में दिवाकर सिंह ने अपनी अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें फोटो खींचतें रहना चाहिये क्योंकि एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उनके द्वारा रैंडम फोटो को दूसरा स्थान तथा पुरस्कार मिला था, इसलिए हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिये. इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरनादायी बातें कही तथा फोटोग्राफी की प्रशंसा की. वीसी तपन शांडिल्य द्वारा विजताओं को उनके सुंदर और आकर्षक फोटोज़ के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.