रांची : बिहार-झारखंड ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट संघ 47वाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। और इसका आयोजन राँची के चाणक्य BNR में किया जाएगा। इसमें बॉम्बे हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टैंट डॉ मीनेश जुवेकर गेस्ट फैकल्टी के रूप में सम्मलित होंगे साथ ही आयोजन में बिहार झारखंड के लगभग 100 चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है।
सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य : आयोजन का मुख्य उद्देश्य कान से संबंधित बीमारियों के 10 मरीजों को मुफ़्त चिकित्सा उपलब्ध कराना है। राँची के डॉ लाल ENT हॉस्पिटल में डॉ मीनेश जुवेकर, डॉ संजीव कुमार, डॉ राकेश नयन, डॉ समित लाल, डॉ अश्विनी वर्मा एवं डॉ अभिषेक श्रीवास्तव , इन 10 मरीजों के कान की सर्जरी करेंगे। इस सर्जरी को ठीक उसी समय राँची के होटल चाणक्य BNR में मौजूद सैकड़ों चिकित्सक लाइव देख सकेंगे और चिकित्सा से संबंधित जानकारियों को सीख पायेंगे । होटल चाणक्य BNR में लाइव ऑपरेशन देखने के उपरांत सर्जरी से संबंधित सवाल भी पूछे जायेंगे, जिसका जवाब ऑपरेशन करनेवाले चिकित्सक उसी समय देंगे।