झारखण्ड : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से सेवानिवृत अधिकारी नीरज सिन्हा को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. नीरज सिन्हा दूसरे रिटायर्ड IPS अधिकारी है जिन्हें यह पद मिलेगा.
पहले IPS जिन्होनें JSSC पदभार संभाला :
नीरज सिन्हा से पहले नेयाज अहमद सेवानिवृत IPS थे, जिन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया गया था और एक बार फिर एक सेवानिवृत अधिकारों को इस पद के लिए नियुक्त किया गया. नीरज सिन्हा अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक पदभार संभालेंगे. फिलहाल अभी भारतीय प्रशासनिक सेवानिवृत अधिकारी सुधीर त्रिपाठी जेएसएससी के अध्यक्ष पद पर आसीन है जो 27 सितंबर तक इस पदभार को संभालेंगे.