असम :असम चुनाव में कांग्रेस के सीनियत ऑब्जर्बर और झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने असम की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार को हिटलर सरकार की संज्ञा दी है . असम में आगामी चुनाव को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में बंधु तिर्की ने कहा कि देश में दो हिटलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार चल रही है , उसी नक्सेकदम पर असम के मुख्यमंत्री चेला की भूमिका अदा कर रहे है . देश भर में असम की पहचान भ्रष्ट सरकार के तौर पर बनी है . आज राज्य के आदिवासी , दलित , पिछड़ा सहित दूसरे वर्ग को उनके हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है . यही वजह है कि असम की जनता – छात्र – नौजवान – चायबगान के काम करने वाले लोगों ने मौजूदा बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है . असम की पहचान उसकी विशेष परम्परा , प्रकृति , संस्कृति के लिए होती है . आज उसके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है . कांग्रेस राज्य सरकार के कारनामों को असम की जनता के बीच ले जाने और उन्हें गोलबंद करने का काम करेगी . जमीन का पट्टा , टी ट्राइब्स को एस टी सूची में शामिल करने के मामले में कांग्रेस जनता की मुखर आवाज बन कर चुनावी मैदान में होगी . बंधु तिर्की ने कहा है कि ये चुनाव आर पार की लड़ाई है और इसमें कांग्रेस की जीत होगी . पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री सह सीनियर ऑब्जर्बर भूपेश बघेल , कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सह सीनियर ऑब्जर्बर डी के शिवकुमार , असम पी सी सी गौरव गोगोई सहित कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेहा मौजूद थे . आज असम चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई . जिसमें चुनावी रणनीति तैयार करते हुए पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया गया .
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की बैठक !
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विगत गहन पुनरीक्षण के मतदाता सूची से मैपिंग...












