रांची :झारखंड की बेटी दिव्यानी लिंडा का भारतीय टीम में चयन, क्षेत्र में हर्ष
नेपाल में आयोजित होने वाली SAFF अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में झारखंड की छह प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चंद्रा गांव की रहने वाली दिव्यानी लिंडा का नाम भी शामिल है।
दिव्यानी लिंडा पूरी भारतीय टीम के साथ नेपाल पहुँच चुकी हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 31 जनवरी को खेलेगी। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद दिव्यानी ने अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर एक बार फिर टीम इंडिया में स्थान बनाकर झारखंड का नाम रोशन किया है।
दिव्यानी लिंडा की इस उपलब्धि पर समाजसेवी जगदीश सिंह जग्गू, रश्मि तिर्की, उनके कोच अनवरुल हक उर्फ बबलू, डॉ. शहनवाज कुरैशी, देवेंद्र स्वामी, समंदर लाल, आशुतोष त्रिवेदी,रेखा महतो, सुरेंद्र उरांव एवं शकील अहमद साथ ही एक्स आर्मी तमाम साथियों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सभी ने कहा कि दिव्यानी की सफलता ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
एनएच-522 पर कोयले से लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया !
हजारीबाग : जिले के एनएच-522 पर टाटीझरिया में गुरुवार को कोयले से लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया, जिससे...












