रांची (Ranchi): विधानसभा मानसून सत्र के दौरान आज सदन में इरफान अंसारी के बयान पर जमकर बवाल हुआ। विपक्ष उनके बयान पर जमकर निशान साधा रही। इसी बीच बीजेपी के पांकी विधायक शशि भूषण मेहता ने इरफान अंसारी पर जमकर निशाना साधा।शशि भूषण मेहता ने कहा- सदन में कान पकड़कर इरफान अंसारी माफी मांगें, पटक पटक कर मारेंगे ये पूरा देश से माफी मांगनी होगी, ये हिंदू मंदिर में जाकर ढोंग करता है आदिवासी और हिंदू को गाली देता है। यह कभी चुनरी ओढ़ता है ,तो कभी तिलक लगाकर अपने को ढोंग रचता है। इसका बाप कहता है मेरा वंशज यादव था तो कभी यह कहता है कि हमलोग रविदास थे। अब यह कौन नस्ल का है इसका पता लगाना पड़ेगा।