प्रयागराज :हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव अभियान तत्काल शुरू कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, वायुसेना का यह विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। उड़ान के दौरान तकनीकी कारणों या अन्य संभावित परिस्थितियों के चलते विमान संतुलन खो बैठा और आबादी से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में गिर गया। विमान के तालाब में गिरते ही आसपास के इलाकों में तेज आवाज सुनाई दी।
स्थानीय लोग दहशत में आ गए, दुर्घटना के बाद आसपास के गांवों और रिहायशी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमें और एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं का इंतजार करने की अपील की है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कितने पायलट या प्रशिक्षु सवार थे और उनकी स्थिति क्या है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आधिकारिक पुष्टि पूरी जांच और रेस्क्यू के बाद ही की जाएगी। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में काम किया जा रहा है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा JSJMM का उग्रवादी जगन्नाथ सिंह !
लातेहार : लातेहार पुलिस ने JSJMM का उग्रवादी जगन्नाथ सिंह को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी कुमार...












