चक्रधरपुर : रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बांसपानी रेलवे स्टेशन के समीप हाइवा ऊंचाई से सीधे रेल लाइन के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे इलाज के लिए जोड़ा टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस हादसे के कारण मालगाड़ियों का परिचालन बांसपानी जरूली रेल खंड में चार घंटे बाधित भी रहा।घटना स्थल के बगल में रेल लाइन की थोड़ी ऊंचाई से एक सड़क मार्ग गुजरती है। उसी सड़क से एक हाइवा गुजर रही थी। इस बीच हाइवा चालक का नियंत्रण टूट गया, जिसके कारण हाइवा दिशा भटक गयी और सड़क किनारे ढलान पर चली गयी।जब तक हाइवा चालक वाहन को नियंत्रित करता, तब तक हाइवा नीचे रेल लाइन पर जा गिरी। किसी तरह चालक को दुर्घटनाग्रस्त हाइवा से बाहर निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
राज्य में नहीं लागू होगा वक्फ कानून !
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव में जातिगत जनगणना, ओबीसी के...