रांची : झारखंड में बिल्डरों और कारोबारियों को धमकी भरे कॉल आने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। ताजा मामला राजधानी रांची से आया है जहां गैंगस्टर राहुल दुबे गैंग ने बिल्डर से रंगदारी मांगी है। अरगोड़ा थाना में इसको लेकर मामला दर्ज कराया गया है।अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर राफे कमाल से राहुल दुबे गैंग के नाम पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले को लेकर बिल्डर ने रांची के अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है।
FIR में बिल्डर ने बताया है कि उनकी पंडरा स्थित एक जमीन को लेकर कुछ लोग लगातार उन्हें धमका रहे हैं। धमकी देने वालों में तौसिफ, नईम, बादशाह और आसिफ शामिल है। राफे ने चारों के विरूद्ध अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। राफे ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी को जब वह अपने पंडरा स्थित जमीन पर गए तो वहां पर मुझे राहुल दुबे गैंग और अमन साहु गैंग के लोगों द्वारा काम करने की बात कहकर उन्हें भगा दिया।
वहां मौजूद लोगों ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह जमीन नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें अंजाम भुगताना पड़ेगा। शाम में जब वह घर लौटे तो 60110xxxxx नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा। मैसेज में खुद को राहुल गैंग का प्रकाश शुक्ला बताते हुए 5 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की गई और न देने पर उसी जमीन पर दफन करने की धमकी दी गई। 17 जनवरी को उनके भाई की रेकी करते हुए वीडियो बनाकर भी उन्हें भेजा गया। जिसके बाद डर के मारे राफे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
बता दें कि राहुल दुबे गैंग के द्वारा हाल के दिनों में राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में रंगदारी के लिए कॉल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब रांची के बिल्डर से भी पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में अरगोड़ा पुलिस ने कांड संख्या 22/2025 दर्ज किया है। जिसमे बीएनएस की धारा 111(2)111(31)111(51)308(A) के तहत केस दर्ज किया गया है। धमकी मिलने के बाद बिल्डर का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन के बाद कल्पना सोरेन सर्वोच्च सम्मान व्हाइट बैज से सम्मानित किया गया !
दावोस/रांची :झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन के बाद कल्पना सोरेन सर्वोच्च सम्मान व्हाइट बैज से सम्मानित किया गया ,वर्ल्ड इकोनॉमिक...












