रांची : रांची में सीसीएल मुख्यालय में कैपेसिटी बिल्डिंग में प्रोग्राम फॉर ट्रेनर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीवीओ, सीसीएल के दिशानिर्देश के अनुरूप मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा नैतिकता और शासन के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य सतर्कता अधिकारी सीसीएल पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही विशेष अवसर पर कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए प्रेरक उद्घाटन भाषण दिया। सभी प्रतिभागियों का स्वागत विभाग अध्यक्ष संजय द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 50 प्रतिभागी उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम मोराबादी के सचिव एस डब्ल्यू भावेशानंद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नैतिक दुविधाओं के कई मामले थे जिनके विषय पर चर्चा की गई, कार्यक्रम 16 अगस्त से 15 नवंबर 2023 तक चलने वाले त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान का हिस्सा है। यह अभियान सतर्कता संबंधित रणनीतियां अनुशासनात्मक कार्यवाही और आईओ पीओ की भूमिका, साइबर स्वच्छता और सुरक्षा, नैतिकता और शासन इत्यादि विषयों पर कर्मियों एवं हितधारकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।