रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने 20 करोड़ रुपए की राशि का चेक सप्रेम भेंट किया। यह राशि झारखंड बिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अपनी लाभ से राज्य सरकार को डिविडेंड के रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेशन के अधिकारियों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इस वित्तीय योगदान के लिए झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की सराहना की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह कॉरपोरेशन प्रोफेशनल कंपनी के रूप में विकसित हो इस निमित्त बेहतर कार्य योजना बनाते हुए आगे बढ़ें ताकि आने वाले समय में प्रॉफिट की राशि में और वृद्धि की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरवा राजकमल, कार्यपालक निदेशक संजय कुजूर, महाप्रबंधक अविनाश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
CCPA ने संसद के बजट सत्र की अहम तारीखों को मंजूरी दे दी है !
दिल्ली :केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स (CCPA) ने संसद के बजट सत्र...











