झारखंड : झारखंड की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 10000 युवाओं को ऑफर लेटर देंगे।
यह कार्यक्रम 15 नवंबर को रांची ची के मोराबादी मैदान में दोपहर 2:00 बजे से दोपहर 3:30 तक चलेगा। समारोह की मुख्य विशेषता यह है कि इस दिन मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा जिसमें 4650.3 करोड़ की 674 शिलान्यास तथा 1603.66 करोड़ की 226 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023, झारखंड एमएसएमइ प्रमोशन पॉलिसी 2023, झारखंड निर्यात पॉलिसी 2023, झारखंड आइटी, डाटा सेंटर तथा बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 योजनाएं सम्मिलित है।
कार्यक्रम में भाग लेने झारखंड के राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री शामिल होंगे जिसमें वे 10000 युवाओं को ऑफर लेटर देंगे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि वितरित किया जाएगा तथा ‘सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ के तहत किशोरियों को डीबीटी द्वारा सहायता राशि प्रदान किए जाएंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार, कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी।
झारखंड वासियों के लाभ के लिए ‘अबुआ आवास योजना’ व ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना’ की शुरुआत की जाएगी जिसके तहत राज्य सरकार 8.5 लाख गरीबों को आवास प्रदान करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत छात्र बुजुर्ग, आंदोलनकारी और दिव्यांगों को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना एक प्रकार से गांव से शहर को जोड़ेगी। जबकि 15 से कांके रोड होलीडे होम तक फोरलेन सड़क की आधारशिला रखी जाएगी तथा 5000 क्षमता के लाइब्रेरी भवन का निर्माण कार्य रांची में किया जाएगा जिसकी भी आधारशिला रखी जाएगी।
4650.03 करोड़ की योजनाओं को शिलान्यास किया जाएगा जिसमें जल संसाधन विभाग की 75, नगर विकास विभाग की 8, कृषि विभाग की 4, आरइओ की 455, ग्राम विकास विभाग की 27, पथ निर्माण विभाग की 65, तथा भवन निर्माण विभाग की 40 योजनाएं शामिल है। इसके साथ ही 1603 करोड़ का उद्घाटन कार्य किया जाएगा जिसके तहत ऊर्जा विभाग की 3, जल संसाधन विभाग की 7, नगर विकास विभाग की 3, आरइओ की 72, ग्रामीण विकास की 22, पेयजल की 44, भवन निर्माण की 44, पथ निर्माण की 32 तथा उद्योग विभाग की 6 योजनाएं शामिल है।











