रांची : चन्द्रशेखर, सचिव ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में एफ० एफ० पी० भवन के सभागार में झारखण्ड जलछाजन योजना (JJY) का समीक्षा की गई। इसमें राजेश्वरी बी० मनरेगा आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी , झारखण्ड राज्य जलधाजन मिशन ने सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष, सचिव, WDT इंजिनियर के साथ परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
परियोजनाएं : झारखण्ड जलछाजन योजना अंतर्गत कुल 28 परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) की प्रशासनिक स्वीकृत दी जा चुकी है।उक्त परियोजना अंतर्गत NRM,कैपेसिटी बिल्डिंग, लाइवल्हुड, हॉर्टिकल्चर, एग्रो फॉरेस्ट्री, तथा क्रॉप डेमोंसट्रेसन अंतर्गत सभी अवयवों को समीक्षा की गई l
परियोजनाओं का वित्तीय एवं भौतिक गतिविधियों : समीक्षा बैठक में सचिव द्वारा सभी PlAs को निर्देश दिया गया l झारखण्ड जलछाजन योजना (JJY) के अंतर्गत सभी परियोजनाओं का वित्तीय एवं भौतिक गतिविधियों को JJY Portal के MIS में यथाशीघ्र प्रवेश किया जाय ताकि पारदर्शिता हो सके। परियोजना की अवधि, मात्र एक वर्ष छ माह शेष है। साथ ही सचिव द्वारा सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC सभी जिलों के सभी PlAs को निर्देश दिया गया तथा परियोजना में अधिक से अधिक PIA स्तर पर व्यय किया जाय सुनिश्चित करना l परियोजना में स्वीकृति गतिविधियों को समय के साथ एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय।