रांची : झारखंड में मानसून का मिजाज इस वक्त बड़ा ही उलझनभरा हो गया है। राजधानी रांची में जहां सोमवार को चटक धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया तो वहीं आज मौसम का कुछ अलग ही रूप देखने को मिल रहा हैं। झारखंड में मानसून की चाल एक बार फिर तेज होने वाली हैं।
6 जिलों में अलर्ट जारी
आज यानी मंगलवार को झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. जिन जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. उनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, गुमला और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं.
दोपहर 2 बजे के बाद बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दोपहर 2 बजे के बाद से मौसम अचानक करवट लेगा, आसमान में घने बादल छा जाएंगे और जबरदस्त बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना हैं।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन झारखंड के मौसम का खेल बिगाड़ रहा हैं। इसका असर सीधे तौर पर राज्य के दक्षिणी जिलों पर पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिन तक लगातार भारी बारिश
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











