हजारीबाग(Hazaribagh) – झारखंड के हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मुकेश कुमार सिन्हा पर 15 जुलाई को अपने पड़ोसी के 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा था।इस आरोप के बाद शिक्षक फरार था और उसकी गिरफ्तारी की मांग छात्रा के परिजन और समाज से जुड़े अन्य लोग लगातार कर रहे थे। साथ ही पुलिस पर भी आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद शनिवार को आरोपी ने स्वयं हजारीबाग न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
वही दूसरी ओर इन आरोपों को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति की शुक्रवार को विद्यालय परिसर में एक बैठक हुई। जिसमें उक्त शिक्षक के विरुद्ध विभाग ने संज्ञान लिया।विद्यालय प्रबंधन समिति ने तत्काल प्रभाव से उसे बर्खास्त करने की अनुशंसा कर दी साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सहायक शिक्षक मुकेश कुमार सिन्हा को सेवा मुक्त कर दिया गया है।