पटना: बिहार विधानसभा मार्च कर रहे हैं बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.पुलिस की पिटाई से महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल कई कार्यकर्ता घायल हो गए.वही जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय सिंह की लाठीचार्ज में मौत हो गई.
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को डाक बंगला चौराहेपर पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी. जबवे नहीं माने तो पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार कीआंसू गैस के गोले छोड़े फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा .बीजेपीकरत करता हूं ने पत्थरबाजी की पुलिस पर मिर्ची स्प्रे से हमला किया.जिस हमला में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई है.फिलहाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी,पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन,कई सांसद,विधायक कई नेताओं को हिरासत में ले लिया.
गौरतलब है कि लाठी चार्ज होने के बाद विधान परिसर में ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा अपने विधायकों और सांसदों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है और कल बीजेपी राजभवन मार्च करेगी.