बिहार : बक्सर के रघुनाथपुर में हुए दिल्ली से कामख्या जा रहे ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें 4 यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि 78 लोग घायल हुए थे। घटना के बाद सभी घायलों को आरा तथा पटना के एम्स सहित अन्य 7 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी सभी गुवाहाटी के कामख्या जाने वाले सभी यात्रियों को सुरक्षित राहत ट्रेन से भेज दिया गया। रेल विभाग ने सभी पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा राशि देने की बात कही जिसमें घायलों के परिवार को 50-50 हजार रुपए तथा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख बतौर मुआवजा दिया गया।
घटना के जांच के बाद के बाद ट्रैक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में इंजीनियरिंग विभाग के असावधानी के कारण हुई है। पायलेट तथा असिस्टेंट के नशे में होने की बात सामने आ रही थी लेकिन पूछताछ के बाद ट्रैक में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।बयान के बाद ट्रैक टूटा हुआ भी पाया गया। सीआरएस की जांच अभी भी जारी है, ऐसे में रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद रेल विभाग में कार्रवाई हो सकती है।