बिहार के औरंगाबाद में पहुंचे श्री कृष्णा सिंह जयंती के अवसर पर एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि जब कश्मीर जल रहा था तब नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 370 और 35 ए को हटाने का काम किया। उस वक्त कश्मीर के जलने की आशंका जताई जा रही थी, जिसे राज्यपाल के रूप में मनोज सिंहा ने निर्मल साबित किया। कश्मीर को पुनः खुबसूरत परिस्थितियों में लाया।
कहा कि श्री बाबू ने विपरीत परिस्थिति में भी बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन आज बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई है। आज बिहारी हर जगह और हर क्षेत्र में आगे है लेकिन बिहार पीछे है। नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि बिहार हर मापदंड पर निचले पायदान पर है। श्री बाबू ने तो ऐसे बिहार की परिकल्पना नही की थी। इसके लिए दोषी यहां की सरकार है। अनंत संभावनाओं वाले बिहार का बुरा हाल है। यहां बदलाव की जरूरत है और बदलाव से ही बिहार फिर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रिवाल एवं पूर्व मंत्री भीम सिंह चंद्रवंशी आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरूण कुमार, विधान पार्षद डॉ. अजय सिंह, औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह, कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार, पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार, मनोज शर्मा, उषा विद्यार्थी एवं एलजेपीआर के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।