देवघर :तपोवन/देवघर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि जैसे लोकतंत्र का आधार शुद्ध मतदाता सूची है, वैसे ही शुद्ध मतदाता सूची का आधार इसे तैयार करने वाले बीएलओ हैं। उन्होंने कहा कि देश में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य विभिन्न चरणों में चल रहा है। झारखंड में अभी इसकी घोषणा भी नहीं हुई फिर भी यहां के बीएलओ को इसकी पूरी प्रक्रिया का ज्ञान एवं गहन पुनरीक्षण के पहले की तैयारियां यह बता रही है कि राज्य में गहन पुनरीक्षण के दौरान कोई भी पात्र भारतीय, ‘मतदाता सूची से छुटे न’ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार सोमवार को देवघर के तपोवन स्थित श्री श्री मोहनानंद +2 विद्यालय में बीएलओ से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
ज्ञानेश कुमार ने बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम में उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि कई बार बीएलओ को घर घर जा कर मतदाता सूची के कार्य करने में उनके पहचान बताने के लिए कोई आईडी कार्ड नहीं होते थे जिससे लोग उन्हें संशय की दृष्टि से देखते थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ का पहचान पत्र बनाया गया है जिससे आज हर बीएलओ की अपनी आईडी कार्ड है और उन्हें डोर टू डोर वेरिफिकेशन में किसी प्रकार का संकोच नहीं होता।
बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम में देवघर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के विषय में जानकारी दी गई इस क्रम में बीएलओ प्रमिला यादव ने मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण क्यों आवश्यक है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी, गुलशन परवीन ने वर्तमान मतदाता सूची को A,B,C,D कैटेगरी में उम्र के आधार पर बांटकर कैसे विगत मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण से मैपिंग करना है, इस विषय पर जानकारी दी। बीएलओ गीता कुमारी द्वारा मतदाता सूची के मैपिंग, दीपम कुमारी द्वारा मैपिंग के 8 चेकपॉइंट के बारे में बताया गया। बीएलओ राखी देवी एवं संगीता देवी द्वारा घरों को नोशनल नंबर देने की प्रक्रिया तथा कुमारी प्रिया द्वारा फॉर्म 6,7 एवं 8 भरने के बारे में बताया गया। बीएलओ रजिया खातून ने गहन पुनरीक्षण के लिए मैपिंग के दौरान महिला मतदाताओं को उनके माता पिता के साथ मैप करना है, उनके पति के साथ नहीं, इन सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के प्रति चुनाव आयोग के प्रहारी की स्पष्टता से काफ़ी प्रभावित हुए और कहा कि जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली स्थित IIIDEM में बीएलओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवघर के बीएलओ को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम के उपरान्त आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देवघर एवं दुमका जिले के दो दिनों के प्रवास के दौरान बाबा बैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ का दर्शन प्राप्त हुआ साथ ही चुनाव आयोग के प्रहरी और आधार स्तंभ यहां के बीएलओ के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां के बीएलओ से संवाद के क्रम में उनकी तैयारियों को देखकर यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा जब भी झारखंड में होगी उसे सुगम एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता एवं इसके चरणों के बारे में बताया । जिसके अंतर्गत उन्होंने मतदाता सूची के इन्यूम्यूरेशन फॉर्म, प्रारूप प्रकाशन, क्लेम–ऑब्जेक्शन, नोटिस पीरियड, एईआरओ, ईआरओ स्तर पर सुनवाई , जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर अपील के प्रावधानों के बारे में बताया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के. रवि कुमार, उपायुक्त देवघर नमन प्रियेश लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी देवघर शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित देवघर जिले के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
एक हत्याकांड का मात्र 48 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक उद्भेदन !
राँची: पुलिस ने बुढ़मू थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का मात्र 48 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया...












