चतरा : इटखोरी, चौपारण की पेट्रोल पंप के पास एक बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई टक्कर में दो युवक की मौत हो गई तथा तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली हैं। मृतकों की पहचान कोडरमा इंदरवा बस्ती निवासी विक्की कुमार और मुकेश कुमार दास के रूप में हुई है। घायलों में सागर कुमार, सचिन कुमार तथा आयुष कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद घायलों को फौरन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी थाना अधिकारी सामुदायिक अस्पताल पहुंचे जहां घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें फौरन हजारीबाग रेफर कराया तथा कराया।
जानकारी के अनुसार इंदवारा बस्ती के चारों युवक बाइक पर सवार थे तथा पूजा करने जा रहे थे। तभी एक स्कूटी सवार युवक मुकेश कुमार पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप जा रहा था, इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।