चीन :एशियन गेम्स में भारत ने एक दर्जन मेडल जीत लिए हैं. इसमें 2 गोल्ड शामिल हैं. तीसरे दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 16-1 से सिंगापुर को रौंदकर प्रचंड जीत दर्ज की, अब उसका अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा. भारत की नेहा ठाकुर ने सेलिंग तीसरे दिन का पहला मेडल (सिल्वर) दिलाया. वहीं घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद गोल्ड मेडल जीता.
दूसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने घुड़सवारी के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को बधाई दी है.
भारत को आज (26 सितंबर) एक गोल्ड और 1 सिल्वर समेत 4 पदक मिल चुके हैं, अब तक कुल 15 मेडल जीते.मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वरअर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वरबाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वररमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्डआशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्जपरमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्जऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्जअनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्जमहिला क्रिकेट टीम: गोल्डनेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): सिल्वरइबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला) में जीता गोल्डविष्णु सर्वनन ने सेलिंग में जीता कांस्य पदक
HISTORIC WIN FOR TEAM 🇮🇳 IN EQUESTRIAN🏇
Hats-off to the team: Anush Agarwalla (🐴 Etro), Hriday Vipul Chheda (🐴Chemxpro Emerald), Divyakriti Singh (🐴Adrenalin Firford), Sudipti Hajela (🐴Chinski) for winning 🇮🇳's FIRST-EVER GOLD 🥇 at #AsianGames in Dressage Team Event 🥳… pic.twitter.com/btf1kHurge
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) September 26, 2023