नई दिल्ली : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के पुत्र के विवाह उपरांत मंगलवार को दिल्ली में आयोजित भव्य रिसेप्शन समारोह राजनीतिक सौहार्द और मुलाकातों का केंद्र बन गया। इस अवसर पर देश के कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री तथा भाजपा, कांग्रेस और झामुमो (जेएमएम) समेत विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। समारोह में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर नेताओं की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया।
इसी समारोह के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मुलाकात विशेष रूप से चर्चा में रही। डॉ. अंसारी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए बताया कि उन्होंने बिहार में हाल के दिनों में सामने आ रही ‘बुलडोजर कार्रवाई’ को लेकर सम्राट चौधरी से खुलकर बातचीत की।
गौरतलब है कि सम्राट चौधरी पहली बार बिहार सरकार में गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उनके पास गृह विभाग आते ही राज्य के कई हिस्सों में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की खबरें सामने आई हैं। इसी संदर्भ में डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी राय रखते हुए कहा कि प्रशासन को सख्ती के साथ-साथ संवाद और सामाजिक सौहार्द का रास्ता भी अपनाना चाहिए।
डॉ. अंसारी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार को उन्होंने अपना अभिभावक बताते हुए उनके पुत्र के विवाह समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘बुलडोजर की भाषा नहीं, बल्कि भाईचारे और संवाद की भाषा अपनाई जानी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में उनकी सरकार समाज को जोड़ने का काम कर रही है और बिहार में भी इसी तरह की राजनीति की जरूरत है, न कि समाज को तोड़ने वाली नीतियों की।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश मॉडल की नकल बिहार में नहीं चलेगी, क्योंकि बिहार की जनता ऐसी राजनीति को स्वीकार नहीं करती। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सद्भाव, संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द के रास्ते पर चलकर ही देश और समाज आगे बढ़ सकता है।
कुल मिलाकर, राज्यपाल के पुत्र के विवाह समारोह का यह आयोजन जहां एक ओर सामाजिक और राजनीतिक मेल-मिलाप का मंच बना, वहीं दूसरी ओर इसमें हुई बातचीत ने समसामयिक राजनीतिक मुद्दों पर भी नई बहस को जन्म दे दिया।
बिहार में बंद होगा-गुंडा बैंक, AI बेस्ड कैमरे से होगी निगरानी – सम्राट चौधरी !
पटना :बिहार के उपमुख्यमंत्री (गृह) सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में चल रहे गुंडा बैंक के अवैध कारोबार को...










