रांची : झारखण्ड की राजधानी रांची के कचहरी स्थित सर्किट हाउस में आग लग गई. काफी अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई थी. फ़ौरन दमकल की टीम को बुलाया गया, पूरा सर्किट हाउस धुआं से भर गया था. फ़िलहाल आग पर काबू पाया गया लेकिन अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. आग लगने के कारण सर्किट हाउस के कर्मचारी तथा यहाँ मौजूद लोग भागकर सड़क पर चले गए. आग लगते ही वहां के कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे नाकामियाब रहे. पुलिस आशंका जाता रही है की शोर्ट सर्किट के वजह से आग लगी है. आग की वजह से दो लोग अन्दर ही फंसे थे, आग पर काबू पाने के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया गया.
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...