धनबाद : टुंडी के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया | टुंडी थाना कांड संख्या 33 के आरोपी सद्दाम अंसारी से केस डायरी और रिपोर्ट भेजने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी इसके बाद रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी की टीम के पास गई थी | इसके बाद एसीबी की टीम ने टुंडी थाने पर उन्होंने निगरानी रखे हुए थे तथा गश्ती के दौरान संग्रामडीह शेड के पास एसीबी ने उन्हें पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ़्तारी के बाद टुंडी थाने पर हड़कंप मच गई | शिवनारायण राम मुची को कोटडी थाना से धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरों के कार्यालय लाया गया जहां अभी भी पूछ- ताछ जारी है |