रांची : राजधानी रांची के पीएमएलए कोर्ट में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की पेशी होनी है। मामला शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की है, जिसमें शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया था तथा 14 दिनों तक रिमांड पर रखकर पूछताछ की गई थी। जिसके बाद ईडी कोर्ट में कार्रवाई के पश्चात न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को योगेंद्र तिवारी की पीएमएलए कोर्ट में पेशी की जाएगी।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...