रांची : राजधानी रांची के बड़े रियल स्टेट एवं जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने खुद को पुलिस के हवाले किया. पुलिस को काफी दिनों से आरोपी की तलाश थी, लेकिन कुछ दिन बाद छोटू ने खुद ही पुलिस के समक्ष इस हत्या की जिम्मेवारी ली थी.
मामला क्या है :
रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के फ़ास्ट फ़ूड सेंटर के पास खड़ी कार जिसमें 54 वर्षीय कारोबारी पिछली सीट पर बैठे कमल भूषण पर अपराधियों ने दोनों ओर से लगातार फायरिंग कर दी थी.
चार गोलियां चलाई गई थी :
घटना के समय ड्रावर बबलू तथा एक कर्मी विनोद बैठा था, तभी कार के पास आये दो अनजान व्यक्तियों ने ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा दी तथा दोनों आरोपी देवी मंडल रोड की ओर भाग गये.कमल भूषण को दो गोली दाहिने हाथ में, एक पंजरे तथा एक गोली सिर पर लगी थी.
बहनोई पर लगया पिता की हत्या का आरोप:
घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य रिम्स पहुंचे, इसी दौरान पुत्र पवन ने अपने ही बहनोई राहुल कुजूर पर पिता की हत्या का आरोप लगाया.
छोटू ने ली हत्या की जिम्मेदारी :
छोटू कुजूर , डब्लू कुजूर का भाई है तथा डब्लू का बेटा राहुल कुजूर जो कलम भूषण का दामाद यानि यामिनी का पति है. छोटू ने कहा कमल भूषण पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को काफी परेशान किया था.