उत्तर प्रदेश : के सोनभद्र जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच जोरदार मुठभेड़ यूपी पुलिस की फायरिंग में 3 गो तस्करों के पैर में लगी गोली।जबकि तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ये सभी पशुओं की तस्करी पिछले कई वर्षो से किया करते थे।
यूपी के रास्ते झारखण्ड के इलाके में पशुओं की तस्करी किया करते थे।सभी झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के रहने वाले है। मुख्य सरगना सदिक अंसारी, मुख़्तार,है।तस्करों ने पुलिस को देख हमला कर दीया,जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाब में कार्यवाई की है जिसमे तीन तस्करों को गोली लगी है।